हरे निशान में बाजारः सेंसेक्स 258 अंक मजबूत, ऑटो और आईटी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 213.34 अंक (0.42 फीसदी) की बढ़त के साथ 50,608.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 14,996.10 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। 

सुबह 10.18 बजे बीएसई सेंसेक्स 258.37 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ 50,653.45 और निफ्टी 63.15 (0.42%) अंक चढ़कर 14,992.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ था शेयर बाजार  
सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 397 अंक यानी 0.78 फीसदी नीचे 50395.08 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 101.45 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 14929.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

PunjabKesariदिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, आईटीसी, एम एंड एम, आईटीसी और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

टॉप गेनर

PunjabKesari

दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी
US मार्केट में बढ़त के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी है। जापान का निक्केई इंडेक्स 225 अंक ऊपर 29,992 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 153 अंक चढ़कर 28,987 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 12 अंकों की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 1.28% चढ़कर 7,108 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 13 ऊपर चढ़ा है। 

टॉप लूजर

PunjabKesari

अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड बढ़त
US बाजारों में सोमवार डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। कोरोना महामारी की मार से बिगड़ी इकोनॉमी में रिकवरी और इसी हफ्ते ब्याज दरों पर फेड रिजर्व के फैसले से शेयर बाजार में खरीदारी रही। नैस्डैक इंडेक्स 1.05% ऊपर 13,459 अंकों पर बंद हुआ था। इससे पहले यूरोपियन मार्केट में गिरावट रही, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News