शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, सैंसेक्स 33200 और निफ्टी 10300 के नीचे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सैंसेक्स ऊपरी स्तर से 270 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 80 अंक लुढ़का है। फिलहाल सैंसेक्स 181.68 अंक यानि 0.54 फीसदी गिरकर 33,189.08 के स्तर पर और निफ्टी 58.85 अंक यानि 0.57 फीसदी गिरकर 10,291.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एक्सिस बैंक 4 फीसदी चढ़ा 
फंड रेजिंग प्लान से कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक के बोर्ड की बैठक 10 नवंबर को होगी। इस बैठक में इक्विटी कैपिटल जुटाने के प्रपोजल पर विचार होगा। फंड रेजिंग खबर से शेयर 4.32 4.32 फीसदी बढ़कर 549.90 रुपए के हाई पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल 7 फीसदी लुढ़का 
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कतर की थ्री पिलर्स पीटीई एयरटेल में अपनी पूरी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच रही है। इस खबर से शेयर में 7.15 फीसदी गिरावट हुई और बीएसई पर शेयर  480 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

बैंक निफ्टी में मामूली तेजी
फार्मा, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
सिप्ला, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, सन फार्मा, ल्युपिन, विप्रो

टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, आइडिया सेल्युलर, भेल, बजाज ऑटो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News