दो दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 10:03 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बुधवार को मजबूती देखने को मिल रही है। ग्लोबल बाजारों में सुस्ती के बावजूद भारतीय बाजार में अच्छी शुरूआत हुई है। सेंसेक्स 200 ऊपर चढ़कर खुला है तो निफ्टी भी  16100 के लेवल को पार कर गया है। बुधवार के शुुरूआती कारोबार में कनसाई नेरोलेक में 3% तबकि अदाणी पावर के शेयरों में 2% की बढ़त देखने को मिल रही है।

दो दिनों की कमजोरी के बाद भारतीय बाजारों के सभी इंडेक्स बुधवार को हरे निशान में खुले हैँ। सेंसेक्स 219.76 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 54106.37 के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 61.10 (0.38) की तेजी के साथ 16119.40 के लेवल पर खुला है। 

आज के कारोबारी सेशन में 1241 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है वहीं 329 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। 92 शेयरों के भाव स्थिर बने हुए हैं।

100 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की संभावना

कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आ गया है। अभी ये 99 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। इससे न केवल पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की संभावना है, बल्कि विमान यात्रा से लेकर, पेंट, कपड़े और सीमेंट तक सस्ते हो सकते हैं। चीन के बड़े इलाकों में कोविड के नए वैरिएंट का संक्रमण फैलने के बाद लगी पाबंदियों की वजह से क्रूड की मांग कमजोर पड़ने की आशंका के चलते यह गिरावट आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News