सेंसेक्स 62 हजारी होने को बेताब, निफ्टी भी 18500 अंक के करीब

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 06:16 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील समेत 18 कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर आज सेंसेक्स ने 61963.07 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूआ और निफ्टी भी 18500 अंक के करीब पहुंच गया। चौतरफा लिवाली के बल पर बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61,963.07 अंक के अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छूआ लेकिन इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के बावजूद यह 459.64 अंक की छलांग लगाकर 61,765.59 अंक पर रहा।

महज 20 दिनों में 60 हजार अंक से 61 हजार अंक का इतिहास बनाने वाला सेंसेक्स आज 62 हजारी होने को मचल गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 138.50 अंक की तेजी लेकर साढ़े 18 हजार अंक के करीब 18,477.05 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत उछलकर 26,952.13 अंक और स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत चढ़कर 30 हजार अंक के पार 30,100.80 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3624 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1830 में तेजी जबकि 1616 में गिरावट रही वहीं 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 28 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 22 गिर गए। बीएसई में सीडीजीएस, दूरसंचार और हेल्थकेयर समूह की 0.81 प्रतिशत की गिरावट को छोड़ शेष 16 समूहों में जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान धातु समूह में सबसे अधिक 4.31 प्रतिशत की तेजी रही। इसी तरह पावर, टेक, यूटिलिटीज, आईटी और बेसिक मैटेरियल्स समूह के शेयर भी 2.82 प्रतिशत तक चढ़े। इस दौरान विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.51 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.15 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत उतर गया जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.31 प्रतिशत की तेजी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 511.37 अंक की तेजी लेकर 61,817.32 पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 61,624.65 अंक निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद लिवाली के जोर पर यह 61,963.07 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 61,305.95 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत चढ़कर 61,765.59 अंक पर रहा। निफ्टी 161.55 अंक की तेजी लेकर 18,500.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,445.30 अंक के न्यूनतम और 18,543.15 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,338.55 अंक के मुकाबले 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 18,477.05 अंक पर रहा।

इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में इंफोसिस 4.47, टेक महिंद्रा 3.36, टाटा स्टील 2.73, आईसीआईसीआई बैंक 2.48, आईटीसी 2.30, मारुति 2.09, ओएनजीसी 1.98, एसबीआई 1.50, एक्सिस बैंक 1.40, टाइटन 1.01, बजाज फिनसर्व 1.01, टीसीएस 1.00, इंडसइंड बैंक 0.88, नेस्ले इंडिया 0.67, रिलायंस 0.26, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.12, एचडीएफसी 0.07 और बजाज फाइनेंस 0.06 प्रतिशत शामिल रहीं। वहीं, नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एचसीएल टेक 2.36, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.24, एशियन पेंट 1.66, बजाज ऑटो 1.16, एचडीएफसी बैंक 0.93, भारती एयरटेल 0.83, सन फार्मा 0.67, पावरग्रिड 0.34, कोटक बैंक 0.15, अल्ट्रासिमको 0.08, एलटी 0.06 और एनटीपीसी 0.03 प्रतिशत शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News