कमजोर वैश्विक संकेतों से 72 अंक नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 09:59 AM (IST)

मुंबईः मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.08 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,227.24 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,668.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1223 शेयरों में तेजी आई, 642 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बीते सप्ताह 1,282.89 अंक या 2.13 फीसदी नीचे आया।

इस सप्ताह इन कारकों का बाजार पर पड़ेगा असर 
इस सप्ताह शेयर बाजार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर निर्णय, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से की दिशा तय होगी। विश्लेषकों के अनुसार, अब बाजार में 'करेक्शन' के संकेत दिख रहे हैं। इसके अलावा निवेशकों की नजर रुपए के उतार-चढ़ाव तथा अमेरिका में बांड प्राप्ति पर भी रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों का भारतीय बाजारों पर व्यापक प्रभाव रहेगा। सप्ताह के दौरान सेवा पीएमआई के आंकड़े भी आने हैं।

दिग्गज शेयरों का हाल 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, मारुति, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एल एंड टी, पावर ग्रिड, एम एंड एम, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एसबीआई, डॉक्टर रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले। 

पिछले सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार  
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 533.74 अंकों (0.91 फीसदी) की तेजी के साथ 59,299.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.20 अंक (0.91 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,691.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News