सेंसेक्स 334 अंक लुढ़का, निफ्टी 15,650 के नीचे आया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 05:27 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 334 अंक टूटकर बंद हुआ। बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी की अगुवाई में यह गिरावट आयी। तीस शयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 333.93 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,941.64 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत टूटकर 15,635.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 2 प्रतिशत का नुकसान एल एंड टी को हुआ। 

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाइटन, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, "वित्त, वाहन और आरआईएल में बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट आई।'' उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख खंडवार सूचकांकों में बिकवाली दबाव रहा। 

निवेशकों ने अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के महत्वपूर्ण आंकड़े जारी होने से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि शंघाई लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.48 पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News