तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगी बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 04:01 PM (IST)

मुंबईः वृहद आंकड़ों में आर्थिक सुस्ती के संकेत के बीच दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली और बीएसई का सेंसेक्स 1,171.30 अंक यानी 3.07 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 39,298.38 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल एक बार फिर मुख्यत: तिमाही परिणामों पर ही निर्भर करेगी। इस सप्ताह सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 14 के परिणाम हैं। 

इनमें एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें अलावा कई और बड़ी कंपनियों के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आने हैं। तिमाही परिणामों के अलावा वैश्विक कारकों का भी बाजार पर प्रभाव देखा जा सकता है। 

बीते सप्ताह चौतरफा लिवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 356.80 अंक यानी 3.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,661.85 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 4.64 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14,420.25 अंक पर और स्मॉलकैप 2.78 प्रतिशत की सप्ताहिक बढ़त में 13,126.83 अंक पर बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान सभी पाँच दिन बाजार में तेजी रही। इनमें गुरुवार को बढ़त सबसे ज्यादा रही जब सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा। आने वाले सप्ताह में सोमवार 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के कारण बीएसई और एनएसई तथा मुद्रा बाजार बंद रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News