बाजार का मूड बढ़िया, सेंसेक्स 700 तो निफ्टी 200 अंक ऊपर

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 10:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 740 अंक की बढ़त के साथ 53,468 पर और निफ्टी 227 अंक की बढ़त के साथ 15,926 पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बढ़त IT स्टॉक्स में देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक में 1-2% की तेजी है। आज रुपया शुक्रवार को 78.34 प्रति डॉलर बंद के मुकाबले 11 पैसे ऊपर 78.23 प्रति डॉलर पर खुला।

सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर की मजबूती को देखते हुए भारतीय बाजार में भी मजबूती की उम्मीद जग रही है। सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर 162.5 प्वाइंट ऊपर लगभग 1.03 प्रतिशत ऊपर 15,863.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में इस तेजी के कारण दलाल स्ट्रीट में भी मूड अच्छा होने की उम्मीद जगी है। एशियाई बाजारों में शेयरों में तेजी बनती दिख रही है। तेल की कीमतों में स्थिरता के बाजार का वॉल स्ट्रीट का मूड बदला इसका फायदा एशियाई बाजारों में दिख रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजारों में इनफ्लेशन के कारण रेट हाइक का खतरा अब भी बना हुआ है। 

शुक्रवार 24 जून को सेंसेक्स 462 अंक बढ़कर 52,728 पर जबकि निफ्टी 143 अंक बढ़कर 15,699 प्वाइंट पर बंद हुआ था। बाजार की इस मजबूती के कारण डेटी चार्ट पर एक छोटी ही सही पर बुलिश कैंडल बनी थी। वीकली चार्ट में भी 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बुलिश कैंडल बनता दिखा था। हालांकि, इन बुलिश कैंडल्स को देखकर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि दुनिया के बाजार अब भी मंदी की गिरफ्त में हैं। एफआईआई भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहा है। 

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 24 जून को शेयर बाजार में लगभग एक लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। बाजार में तेजी बैंकिंग, फाइनेंसियल सेवाओं, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में खरीदारी कारण आई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News