बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 115 अंक ऊपर और निफ्टी 12045 के आसपास

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 40890 के आसपास और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 26 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 12,045 के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक शेयरों में तेजी
मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। मेटल, फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा जोश दिख रहा है। बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 31,830 के करीब नजर आ रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज हल्की सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। ट्रेड डील पर कायम गतिरोध के बीच कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। कल US मार्केट हल्की मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाओ 28 अंक चढ़ा था। वहीं, नैस्डैक भी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News