बजट से पहले बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा मजबूत

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्लीः बजट से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी 17350 के पार निकल गया। आईटी, रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। 

आपको बता दें बजट से पहले आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा। आज से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानी 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री आज आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 पेश करेंगी। बजट के एक दिन पहले पेश होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण से खुलासा होगा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने मौजूदा वित्तीय साल में कैसा प्रदर्शन किया है और अगले वित्त वर्ष में कैसा प्रदर्शन करेगा। विभिन्न विशेषज्ञों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय अगले वित्तीय वर्ष (2022-23) के लिए लगभग 9 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगा सकता है। 

बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल
28 जनवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में बिकवाली देखने को मिली। लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की कड़ी होती मौद्रिक नीति और पूर्वी यूरोप में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में भारी-उतार चढ़ाव के साथ बिकवाली का दबाव बना रहा।

 

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटकर 57,200.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 515.2 अंक यानी 2.92 फीसदी गिरकर 17,101.95 के स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News