शेयर बाजार में गिरावटः 524 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 17,400 के नीचे हुआ बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स ने रिकवरी की और 59,202.56 की ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन फिर इसमें गिरावट के चलते यह 58500 के नीचे तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 524.96 अंक यानी 0.80 फीसदी टूटकर 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 188.25 अंक यानी 1.07 फीसदी टूटकर 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 शेयर्स कमजोरी के साथ और 7 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। जिसमें टाटा स्टील के शेयर में 9.53% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.50% की गिरावट रही। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.96% की तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक में 666 प्वाइंट गिरकर 37,146 पर के स्तर पर बंद हुआ। BSE पर मेटल इंडेक्स 6.80% और ऑटो इंडेक्स 1.47% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।  

PunjabKesari

निवेशकों के डूबे 3.78 लाख करोड़ रुपए 
इससे इक्विटी निवेशकों को 3.78 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। बीएसई के बाजार पूंजीकरण घटकर 255.18 लाख करोड़ रुपए हो गई। यानी उन्हें प्रति मिनट 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। 

2,331 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए

BSE पर 3,507 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,041 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,331 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

कंपनी शेयर प्राइस गिरावट (% में)
टाटा स्टील 1253.35 9.53
जिंदल स्टील 351.30 9.13
नालको 85.75 8.92
सेल 105.80 8.20
एनडीएमसी 136.05 7.70
जेएसडब्ल्यूस्टील 634.40 6.99
हिंडालको 444.30 6.07
वीईडीएल 286.70 4.99
हिंदजिंक 323.50 3.33
कोल इंडिया 154.35 1.50


BSE पर 298 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 228 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 25 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 325 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 298 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News