शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक गिरा, निफ्टी 13,250 से नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 02:31 PM (IST)

मुंबईः कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जारी चिंताओं के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईटीसी में गिरावट हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 384 अंक से अधिक चढ़ गया लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह सकी और जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 307.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,246.36 पर आ गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 99.90 अंक या 0.75 प्रतिशत फिसलकर 13,228.50 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई, इसके अलावा ओएनजीसी, आईटीसी, इंडसइंडबैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और पावरग्रिड मुनाफे में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,406.73 अंक या तीन प्रतिशत लुढ़ककर 45,553.96 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 432.15 अंक या 3.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,328.40 पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 323.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News