59 हजार अंक की ऊंचाई से भी गिर गया शेयर बाजार

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 05:03 PM (IST)

मुंबईः घरेलू स्तर पर पिछले चार दिनों से लगातार जारी बिकवाली के दबाव में मंगलवार को 60 हजार अंक के रिकॉर्ड स्तर से लुढ़कने के बाद शेयर बाजार आज 59 हजार अंक के शिखर से भी गिर गया। विदेशी बाजारों की गिरावट से निराश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर बजाज फिनसर्व, मारुति, एयरटेल, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी समेत 19 कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 360.78 अंक लुढ़ककर 59 हजार अंक से नीचे 58,765.58 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.10 अंक उतरकर 17532.05 अंक पर रहा। इस तरह मंगलवार से लेकर आज तक सेंसेक्स 1300 अंक से अधिक टूट चुका है।

दिग्गज कंपनियों की तरह जहां मझौली कपनियें में बिकवाली हुई वहीं छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का भरोसा दिखा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 28.89 अंक फिसलकर 25,224.20 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 133.88 अंक की तेजी के साथ 28,215.62 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3408 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1809 में तेजी और 1420 में मंदी रही जबकि 179 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 24 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 26 के भाव गिर गए। इस दौरान 11 समूह के शेयर गिरे जबकि आठ में तेजी रही।

रियल्टी ने सबसे अधिक 1.56 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह दूरसंचार 1.31, टेक 0.77, कैपिटल गुड्स 0.21, बैंकिंग 0.52, ऑटो 0.21, आईटी 0.63, इंडस्ट्रियल्स 0.16, वित्त 0.70, सीडीजीएस 0.08 और एफएमसीजी 0.04 प्रतिशत उतर गए। वहीं, शेष आठ समूहों में 0.85 प्रतिशत तक की बढ़त रही। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98, जर्मनी का डैक्स 0.79, जापान का निक्केई 2.31 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.36 प्रतिशत टूटा जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.90 प्रतिशत की तेजी रही।

कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 236.59 गिरकर 59 हजार अंक से नीचे 58,889.77 अंक पर खुला और दोपहर से पहले लिवाली के बल पर 58,890.08 अंक उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह 58,551.14 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले दिवस के 59,126.36 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत कमजोर होकर 58,765.58 पर रहा। निफ्टी भी 86.25 अंक फिसलकर 17,531.90 पर खुला और कारोबार के दौरान 17,557.15 अंक के उच्चतम और 17,452.90 अंक के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,618.15 अंक के मुकाबले 0.49 प्रतिशत टूटकर 17,532.05 अंक पर रहा।

नुकसान उठाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 3.45, मारुति 2.39, एयरटेल 2.22, एशियन पेंट 2.02, बजाज फाइनेंस 1.94, एचडीएफसी 1.54, एनटीपीसी 1.41, आईसीआईसीआई बैंक 1.23 और टीसीएस 1.20 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा अन्य कंपनियां भी 0.82 प्रतिशत तक की गिरावट पर रहीं। वहीं, इस दौरान महज 11 कंपनियों के शेयर चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलाव शेष अन्य कंपनियों के शेयरों में 1.24 प्रतिशत तक की तेजी रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News