शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका सेंसेक्स, निफ्टी 9,000 के स्तर के करीब

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 11:00 AM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक के उछाल के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ने शुरुआती सत्र में 30,825.18 के ऊपरी स्तर को छुआ, लेकिन पूरी बढ़त गंवाते हुए 63.21 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,546.09 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 13.70 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 9,015.35 पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक में तेजी आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 63.29 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,609.30 पर, जबकि निफ्टी 10.20 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,029.05 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,716.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News