Budget 2021: बजट से झूमा बाजार, निवेशकों ने कमाए 6.8 लाख करोड़

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 06:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यूनियन बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में जमकर रौनक दिखी। लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में अच्छी खरीददारी रही। सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत एक ही दिन में करीब 6.8 लाख करोड़ बढ़ गई। बजट से बाजार को काफी उम्मीदें थीं। बजट ऐसे समय में पेश हुआ है, जब कोरोना वायरस महामारी के चलते इकोनॉमी पर दबाव बना हुआ है। सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। 

निवेशकों ने कमाए 6.8 लाख करोड़
बजट ऐलानों से निवेशकों की भी चांदी है। आज के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,92,90,869.63 करोड़ पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था यानी निवेशकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 6.8 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया।

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी है तो 3 में गिरावट। इंडसइंड बैंक में 15 फीसदी तेजी है तो ICICI बैंक में करीब 12.5 फीसदी तेजी रही है। बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, अलट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News