लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, जानें मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 04:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 61,420.13 और निफ्टी 18,314.25 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन ऑटो, मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा। कारोबार के अंत में संसेक्स 101.88 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 60,821.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 63.20 अंक यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,114.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

PunjabKesariकारोबार के दौरान बाजार पर मेटल, IT और ऑटो शेयर्स ने दबाव बनाया। बीएसई पर मेटल इंडेक्स 2.93%, IT इंडेक्स 1.55% और ऑटो इंडेक्स 1.07% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी शेयर्स में तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स 2.45% चढ़कर बंद हुआ।
 
PunjabKesariमिडकैप और स्मॉलकैप 
बीएसई का मिडकैप 0.97 प्रतिशत उतरकर 25566.64 अंक पर और स्मॉलकैप 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 28336.31 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3448 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1983 गिरावट में और 1315 बढ़त में रहे जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर से लगभग तेजी के संकेत मिले। अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ खुले। 

PunjabKesariयूरोपीय बाजारों का हाल
यूरोपीय बाजारों में लगभग तेजी रही। चीन के शंघाई कंपोजिट की 0.34 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष प्रमुख एशियाई बाजार भी बढ़त में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.53 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.34 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.42 प्रतिशत शामिल है। 

इससे पहले गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए निराशाजन रहा। दिनभर बाजार में बिकवाली हावी रहा। सेंसेक्स 336.46 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 18,178.10 पर बंद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News