TCS का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपए के पार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,786.55 रुपए पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 2.74 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,802.95 रुपए पर पहुंच गया। 

टीसीएस के शेयर की कीमत में बढ़त के साथ यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) कारोबार के अंत में बढ़कर 14,00,664.30 करोड़ रुपए हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 17 अगस्त को 13 लाख करोड़ रुपए से ऊपर निकल गया था। इस प्रमुख आईटी कंपनी ने इस साल जनवरी में 12 लाख करोड़ रुपए के बाजार मूल्यांकन के स्तर को लांघा था। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 14,32,270.38 करोड़ रुपए के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस साल अब तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में करीब 32 प्रतिशत की तेजी आई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News