बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप $500 अरब बढ़कर 3,000 अरब डॉलर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने सोमवार को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उसके मंच पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया। दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया। कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपए (3,000 अरब डॉलर) रहा। कारोबार के दौरान, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपए के ऊपर निकल गया था। 

मार्च 2002 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 125 अरब डॉलर था जो तीन साल से अधिक समय में अगस्त 2005 में 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था। महामारी की चिंता के बावजूद बाजार पूंजीकरण 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर पहुंचा। सोमवार को यह केवल 159 दिन में 3000 अरब डॉलर के स्तर को प्राप्त कर लिया। एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 28 मई, 2007 को 1,000 अरब डॉलर पर पहुंचा था। 

उल्लेखनीय है कि 1,000 अरब डॉलर से 1,500 अरब डॉलर का स्तर बीएसई ने 2,566 दिनों यानी सात साल से अधिक समय में 6 जून, 2014 को हासिल किया था। बीएसई के कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10 जुलाई, 2017 को 2,000 अरब डॉलर पहुंचा था यानी 1,500 अरब डॉलर से 2,000 अरब डॉलर स्तर पर पहुंचने में 1,130 दिन का समय लगा जबकि 2,500 अरब डॉलर के स्तर को हासिल करने में 1,255 दिन लगे और यह स्तर 16 दिसंबर, 2020 को हासिल किया गया। अब सोमवार यानी 24 मई, 2021 को 3,000 अरब डॉलर के स्तर के हासिल कर लिया यानी केवल 159 दिन में यह उपलब्धि हासिल की गई। यह दिलचस्प है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकर 1,000 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर पहुंचने में 14 साल लगे। 

बीएसई के सीईओ ने किया ट्वीट
बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने ट्विटर पर ये आंकड़े साझा किए। उन्होंने लिखा है, ‘‘बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज (सोमवार) 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।'' उन्होंने 6.9 करोड़ से अधिक पंजीकृत निवेशकों, 1,400 से अधिक ब्रोकरों और, 69,000 से अधिक म्यूचुअल फंड वितरकों और 4,700 से अधिक कंपनियों को बधाई दी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 111.42 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,651.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 317.11 अंक मजबूत होकर 50,857.59 अंक तक चला गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News