शेयर बाजार में उछाल, 41642 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी 12246 के पास

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड 41 हजार अंकों का मनोवैज्ञानिक स्तर पर करते हुए 82.93 अंकों की तेजी के साथ 41,641.50 अंकों पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 25.10 अंकों की बढ़त के साथ 12,246.75 के स्तर पर पहुंच गया है।

मिड-स्मॉ़ल कैप शेयरों में बढ़त
छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.24 फीसदी और स्मॉ़ल कैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 32321 के आसपास कारोबार कर रहा है। ऑटो शेयरों में 1.01 फीसदी, मीडिया शेयरों में  0.02 फीसदी, आईटी शेयरों में 0.21 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, टाटा मोटर्स, टीसीएस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, ग्रासिम, वेदान्ता, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News