जरूरी खबरः आज रात बंद रहेंगी इंटरनेट बैकिंग सहित SBI की कई सेवाएं

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 01:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं आज रात कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान आप एसबीआई की इंटरनेट बैकिंग सेवाएं, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें- चीन के झोंग शानशान को पीछे छोड़ एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

21 मई से 23 मई के बीच दो बार ठप रहेगी सर्विस 
एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि ग्राहकों को बिना रुकावट बैंकिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए और सुविधाएं बेहतर करने के लिए 21 मई को रात 10:45 बजे से 22 मई की रात एक बजकर 15 मिनट तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। फिर 22 मई खत्म होने के बाद 23 मई 2021 को रात 2.40 बजे से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक मेंटिनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान भी ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैकिंग सेवाएं, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

PunjabKesariसात और आठ मई को भी प्रभावित थी सेवाएं 
इससे पहले सात मई और आठ मई 2021 को भी रखरखाव संबंधी कार्यों के चलते एसबीआई की कुछ सेवाएं प्रभावित रही थीं। सात मई 2021 को रात 10.15 से आठ मई 2021 को देर रात 1.45 तक करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैकिंग सेवाएं, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं।  

यह भी पढ़ें- ऑल टाइम हाई पर पहुंची तेल की कीमतें, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपए के करीब

आपको बता दें कि देशभर में SBI की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 ATM हैं। बैंक का इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ है। वहीं, बैंक के UPI सर्विस का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने छिनी लाखों लोगों की नौकरी, बेरोजगारी दर मई में 14.5% पहुंची


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News