महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 05:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में कुल बिक्री इस वर्ष अक्टूबर में इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 18622 इकाई के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़कर 20130 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने अक्टूबर 2021 में कुल 20130 यात्री वाहन बेचे, जो अक्टूबर 2020 के 18622 इकाई की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यूटिलिटजी वाहनों की बिक्री 18317 की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़कर 20034 इकाई हो गई जबकि कार एवं वैन की बिक्री 305 के मुकाबले 69 प्रतिशत गिरकर 96 इकाई रह गई है। 

आलोच्य अवधि में उसके दो टन से कम क्षमता वाले हल्के व्यवसायिक वाहनों (एलसीवी) की बिक्री 4165 की तुलना में 24 प्रतिशत कम होकर 3175, दो से साढ़े तीन टन की क्षमता वाले एलसीवी की बिक्री 15895 के मुकाबले 30 प्रतिशत लुढ़ककर 11178 इकाई रह गई। हालांकि साढ़े तीन टन से कम क्षमता वाले एलसीवी एवं मध्यम भारी वाहनों की बिक्री में 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 538 से बढ़कर 724 इकाई हो गई है। इस दौरान उसके इलेक्ट्रिक समेत तिपहिया वाहनों की बिक्री 3118 से 13 प्रतिशत बढ़कर 3527 इकाई हो गई है। इसी तरह उसके कुल निर्यात में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2021 से बढ़कर 3174 इकाई पर पहुंच गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News