मैक्रोटेक डेवलपर्स ने अप्रैल-सितंबर में 3,000 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेहतर मांग पर अप्रैल-सितंबर के दौरान 3,000 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची हैं। कंपनी को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दूसरी छमाही में अपनी बिक्री बुकिंग दोगुनी होने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स 'लोढ़ा' ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है। 

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि जुलाई-सितंबर में बिक्री बुकिंग पिछली तिमाही से दोगुना होकर 2,003 करोड़ रुपए हो गई, जिससे इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल बिक्री बुकिंग 2,960 करोड़ रुपए हो गई। लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हम 2021-22 वित्त वर्ष में लगभग 9,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल करेंगे।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News