एमएंडएम की जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को कहा कि जुलाई में उसके ट्रैक्टर की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 25,402 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने जुलाई 2019 में 19,992 इकाइयों की बिक्री की थी।

एमएंडएम ने कहा कि इस साल जुलाई में उसकी घरेलू बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 24,463 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 19,174 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने के दौरान 939 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 818 था। इस तरह निर्यात में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एमएंडएम के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘यह किसी भी जुलाई में सबसे अधिक बिक्री है। किसानों के पास नकदी की अच्छी आवक, अधिक खरीफ बुवाई, सामान्य मानसून और सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खर्च जारी रहने के कारण बनी सकारात्मक भावना के चलते मजबूत मांग जारी है।’ उन्होंने हालांकि कहा कि कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और कोविड-19 से संबंधित प्रभाव के कारण समीक्षाधीन महीने में आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां पैदा हुईं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News