लग्जरी घड़ी विक्रेता प्लेयर एथोस का IPO 18 मई को खुलेगा

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्लीः लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपए के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा। 

आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News