पहली तिमाही में ल्युपिन का शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत घटकर 107 करोड़ रुपये हुआ

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: दवा कंपनी ल्यूपिन ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जून 2020 तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 64.72 प्रतिशत घटकर 106.90 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शु्द्ध लाभ 303.05 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से उसकी कुल संचयी आय 3,527.9 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,877.7 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन के एमडी नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘तिमाही का प्रदर्शन कोविड-19 महामारी और इसके चलते लागू लॉकडाउन से प्रभावित हुआ। इस दौरान भारत और अमेरिका में हमारे प्रमुख व्यवसाय प्रभावित हुए। हम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए व्यापार निरंतरता पर ध्यान दे रहे हैं।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News