बजट 2018: शेयरों से कमाई पर लगेगा LTCG टैक्स

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में केन्द्र सरकार का आम बजट पेश किया। यह बजट इसलिए खास है क्योंकि इसे जीएसटी के बाद पेश किया गया है और यह मोदी सरकार का आखिरी बजट है। शेयर बाजार के लिए भी बजट में कुछ एेलान किए गए हैं। शेयरों से कमाई पर अब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा। 1 लाख रुपए की कमाई पर 10 फीसदी कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा।

बाजार में गिरावट
लॉन्ग टर्म कैपिटेल गेन्स पर 10 फीसदी टैक्स के ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई है। सैंसेक्स 450 अंकों तक लुढ़क गया वहीं निफ्टी में 110 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है एलटीसीजी टैक्स?
यह टैक्स लागू होने के बाद शेयर से कमाई करने पर पहले से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। एक साल के बाद अगर आप शेयर बेचते हैं तो उससे होने वाली कमाई पर यह टैक्स लगेगा। अभी शेयरों पर शॉर्ट टर्म टैक्स लगता है। यानी एक साल से पहले अगर आप शेयर बेचते हैं तो उस पर 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है। एलटीसीजी टैक्स 2009 से ही पास है। लेकिन पहले यूपीए सरकार और मौजूदा एनडीए सरकार इसे लागू करने से बचती रही। इन्हें आशंका थी कि ऐसा करने से निवेश को झटका लग सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News