एलआईसी हाउसिंग ने 50,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि वह इस माह होने वाली वार्षिक आम बैठक में बाजार से 50,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। यह पूंजी रिण प्रतिभूतियों अथवा अन्य वित्तीय साधनों के जरिये निजी नियोजन के आधार पर जुटाई जायेगी।

कंपनी की यह वार्षिक आम बैठक (एजीएम) वीडियो कन्फ्रेंसिंग और अन्य श्रव्य- दृश्य माध्यमों के जरिये कोविड- 19 से जुड़े नियमों का पूरी तरह पालन करते हुये 28 सितंबर 2020 को आयोजित की जायेगी।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी द्वारा जारी किये जाने वाले गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) उनके अंकित मूल्य के समान मूल्य पर अथवा प्रीमियम के साथ या फिर रियायती मूल्य पर भी जारी किये जा सकते हैं। यह उस समय की बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

कंपनी ने कहा है कि वह रिण जुटाने के विभिन्न साधनों को एक अथवा एक से अधिक किस्तों में भी जारी कर सकती है। पूंजी जुटाने का यह काम आगामी वार्षिक आम बैठक से लेकर अगली वार्षिक आम बैठक के बीच कई किस्तों में हो सकता है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News