LIC का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 1 दिसंबर से खत्म किया यह चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एलआईसी ने कार्ड के जरिए उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को खत्म कर दिया है। यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू हो गया है।
PunjabKesari
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए सभी प्रकार के भुगतान पर लगने वाले सुविधा शुल्क को खत्म कर दिया गया है। इसमें क्रेडिट कार्ड के जरिए रिन्यूअल प्रीमियम, नया प्रीमियम, लोन का पुनर्भुगतान, पॉलिसी पर लिए गए लोन की ब्याज आदि का भुगतान शामिल हैं।
PunjabKesari
Mylic App से करें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
एलआईसी ने कहा है कि नई सुविधा के तहत क्रेडिट कार्ड के जरिए पूरे देश में मौजूद कलेक्टिंग सिस्टम, कार्डलैस पेमेंट और प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के जरिए कार्ड डिप/स्वाइप करके भुगतान किया जा सकता है। यह सभी ट्रांजेक्शन पूरी तरह से मुफ्त होंगी। एलआईसी ने ग्राहकों के लिए Mylic App ऐप लॉन्च किया है। एलआईसी ने कहा है कि ग्राहक Mylic App के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News