शेयर बाजार की सुस्त चाल, 162 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 03:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में बढ़ती चिंताओं के बीच शेयर बाजार सोमवार को सुस्त रहा। आंकड़ों की मानें तो बीएसई सेंसेक्स 162.23 अंक यानी 0.39 प्रतिशत फिसलकर 40,979.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.85 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 12031.50 पर बंद हुआ। 

 

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 41,141.85 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत धीमी रही। सुबह साढ़े दस बजे इसमें 99.30 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,999.05 अंक पर कारोबार हो रहा है। पिछले सत्र में निफ्टी 12,098.35 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 161.93 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों 178.59 करोड़ की बिकवाली की।

 

 सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक पांच प्रतिशत गिरावट में रही। इसकी वजह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1,228.53 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत घाटा हुआ है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन और इंडसइंड बैंक में कारोबार धीमा चल रहा है। ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर बाजार में चिंता का माहौल है। इसके चलते कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से निवेशकों की धारणा कमजोर रही। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 54.36 डॉलर प्रति बैरल रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News