केंद्र की नीति का असर: लावा चीन से भारत लाएगी अपना कारोबार, करेगी 800 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है। भारत में हाल में किए गए नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपए निवेश की योजना बनाई है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः वर्ल्ड बैंक ने भारत के लिए 1 बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की 

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने कहा, ‘‘उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं। हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में स्थानांतरित कर दिया है। भारत में हमारी बिक्री जरूरतां को स्थानीय कारखाने से पूरा किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनियाभर में करते रहे हैं, यह काम अब भारत से किया जाएगा।’’ 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में ग्राहकों को Jio का तोहफा, पेश किया यह शानदार ऑफर

भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया। राय ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किए जाएं। भारतीय कंपनियों मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आएगा। इसलिए अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जाएगा।’’

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  चीन से भारत आने वाली कंपनियों को ट्रंप की चेतावनी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News