कोटक बैंक के शेयर में तेजी, उदय कोटक के हिस्सेदारी बेचने की खबर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई इंडेक्स के बढ़त वाले शेयरों में सबसे आगे कोटक बैंक है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि अरबपति बैंकर उदय कोटक ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ की अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह इसे कम से कम 6,804 करोड़ रुपए में बेचने वाले हैं।

कोटक की बैंक में अधिक हिस्सेदारी होने के कारण रिजर्व बैंक के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी। इसे लेकर कोटक ने रिजर्व बैंक के खिलाफ दिसंबर 2018 में मुंबई उच्च न्यायालय की शरण ली थी। यह मामला अभी अदालत में लंबित है। इस बिक्री से बैंक में उनकी हिस्सेदारी घट कर 26 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो आरबीआई द्वारा तय नियम के दायरे में होगी।

शेयर बाजार का हाल
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत होकर 33 हजार 600 अंक के पार कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई। निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 9900 अंक के करीब है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News