दिसंबर तिमाही में जेके टायर का शुद्ध मुनाफा 77% घटकर 54 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्लीः जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76.6 प्रतिशत घटकर 53.92 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बीएसई को यह जानकारी दी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 230.46 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

जेके टायर ने एक बयान में कहा कि हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसकी आय बढ़कर 3,076.03 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,769.28 करोड़ रुपए थी। जेके टायर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘हम टायर उद्योग के भविष्य को लेकर आशान्वित हैं और मानते हैं कि सभी बाजार क्षेत्रों में अच्छी मांग वृद्धि होगी। एक अलग नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के कथित उल्लंघन के लिए कंपनी और कुछ अन्य ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) के खिलाफ 31 अगस्त, 2018 को एक आदेश प्रकाशित किया है। सीसीआई ने कंपनी पर 309.95 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और आगे के कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News