जियो की बादशाहत बरकरार, मार्च में करीब 47 लाख ग्राहक जोड़े

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपनी जड़े लगातार मजबूत करती जा रही है। कंपनी इस वर्ष मार्च में करीब 47 लाख ग्राहक जोड़कर 33.47 बाजार हिस्से के साथ पहले नंबर पर कायम रही जबकि वोडाफोन-आइडिया ने 63 लाख और भारती एयरटेल ने 12 लाख से अधिक ग्राहक खोए। 

दूरसंचार क्षेत्र की नियामक संस्था भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में रिलायंस जियो के अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 95073 ग्राहक जोड़े। ट्राई आंकड़ों के अनुसार मार्च में 28 लाख 36 हजार 725 ग्राहक कम हुए हैं। जियो ने मार्च में 46 लाख 87 हजार 639 नये ग्राहकों से कुल 38 करोड़ 75 लाख 16 हजार 803 उपभोक्ताओं अर्थात 33.47 फीसदी बाजार शेयर के साथ अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

भारती एयरटेल ने मार्च में 12 लाख 61 हजार 952 ग्राहक खोये और कुल 32 करोड़ 78 लाख 12 हजार 981 उपभोक्ताओं यानी 28.31 फीसदी शेयर के साथ भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर की वोडाफोन आइडिया को मार्च में तगड़ा झटका लगा और उसके 63 लाख 53 हजार 200 ग्राहक कम हुए। वोडाफोन आइडिया 31 करोड़ 91 लाख 68 हजार 614 उपभोक्ताओं अर्थात 27.57 फीसदी हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है। बीएसएनएल 10.35 प्रतिशत बाजार शेयर अर्थात 11 करोड़ 97 लाख 80 हजार 108 ग्राहकों के साथ चौथे नंबर पर रहा। बीएसएनएल के साथ मार्च में कुल 95428 ग्राहक जुड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News