जून महीने में जियो ने 45 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 05:44 PM (IST)

कोलकाता: जून में रिलायंस जियो ने करीब 45 लाख मोबाइल फोन ग्राहक जोड़े। इसी के साथ कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 39.7 करोड़ हो गई है। दूसरी ओर भारती एयरटेल को जून में 11.2 लाख और वोडाफोन आइडिया को 48.2 लाख ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा।

बता दें कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो ने दिसंबर में प्रीपैड टैरिफ में तीन साल में पहली बार 14 से 33 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस वजह से एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का नुकसान हुआ। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार जून में जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 39.729 करोड़ हो गई जबकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर क्रमश: 31.667 करोड़ और 30.510 करोड़ रह गई।

जानें किसकी कितनी हिस्सेदारी
जून तिमाही के नतीजों में एयरटेल और वोडाफोन ने अपने ग्राहकों की संख्या क्रमश: 27.987 करोड़ और 27.980 करोड़ बताई थी जबकि जियो ने अपना यूजर बेस 39.83 करोड़ बताया था। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जियो का कस्टमर मार्किट शेयर बढ़कर 34.82 फीसदी हो गया जबकि एयरटेल का घटकर 27.76 फीसदी और वोडाफोन आइडिया का 26.75 फीसदी रह गया।

कितने मोबाइल यूजर घटे
मोबाइल नेटवर्क पर एक्टिव सब्सक्राइबर की संख्या बताने वाले विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) के मुताबिक एयरटेल के 98.14 फीसदी यूजर एक्टिव थे। वोडाफोन आइडिया के 89.49 फीसदी और जियो के 78.15 फीसदी यूजर एक्टिव थे। ट्राई के अनुसार जून में भारत के मोबाइल यूजर्स के संख्या 32 लाख घटकर 1.14 अरब रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News