जिंदल स्टील ऐंड पावर को जून तिमाही में 87 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्लीः जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को खर्च ऊंचा रहने से चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही में 87 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में उसे 110 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। जेएसपीएल ने बंबई शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 9,946 करोड़ रुपए रही। 

2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 9,665 करोड़ रुपए थी। कुल खर्च अप्रैल-जून 2018 में 9,400 करोड़ रुपए से बढ़कर अप्रैल-जून 2019 में 9,935 करोड़ रुपए हो गया। 

जेएसपीएल ने एक अलग बयान में कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.5 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। 2018-19 की पहली तिमाही में यह 16.5 लाख टन था। इस दौरान, इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जून तिमाही में कंपनी ने 18.4 लाख टन कच्चे इस्पात की बिक्री की। एक साल पहले की अप्रैल-जून अवधि में उसने 16.1 लाख टन कच्चा इस्पात बेचा था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News