जेपी इंफ्रा: बैंकों, मकान खरीदारों ने NBCC बोली को मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्लीः जेपी इंफ्राटेक के वित्तीय कर्जदाताओं ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी की कर्ज में डूबी रियल्टी कंपनी को ऋण शोधन प्रक्रिया के तहत खरीदने के लिए बोली को मंजूरी दे दी है। वित्तीय कर्जदाताओं में बैंक तथा मकान खरीदार शामिल हैं। 

सूत्रों ने कहा कि एनबीसीसी की समाधान योजना को कर्जदाताओं की समिति ने 97.36 प्रतिशत मतदान से मंजूरी दे दी है। यह जेपी इंफ्राटेक के लिए खरीदार तलाशने को लेकर बोली प्रक्रिया का तीसरा दौर है। जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ कंपनी ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में अगस्त 2017 में गई थी। मामले के सफल समाधान से 20,000 मकान खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। ये मकान खरीदार कई साल से जेपी इंफ्राटेक की नोएडा और ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में शुरू की गई विभिन्न आवासीय परियोजनाओं में फंसे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News