GST की दूसरी सालगिरह पर जेतली का ब्लॉग, कहा- राजस्व बढ़ने पर हो सकती हैं 2 दरें

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 04:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेतली ने सोमवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के राजस्व में सुधार होने पर आगे चल कर 12% और 18% दरों को मिला कर एक किया जा सकता है। इसके बाद प्रभावी रूप में यह दो दरों वाली प्रणाली बन सकती है। देश में जीएसटी के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर फेसबुक पर अपने एक लेख में जेतली ने कहा कि नयी प्रणाली में 20 राज्यों के राजस्व में पहले ही 14 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की वृद्धि हो रही है। इससे इन राज्यों को केंद्र से राजस्व क्षति पूर्ति की आवश्यकता नहीं है। 
PunjabKesari

भाजपा नेता ने स्वास्थ्य लाभ के लिए नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि उपभोक्ताओं की जरूरत के ज्यादातर सामान अब 18%, 12% या यहां तक की 5 % कर के दायरे में ला दिए गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने पिछले दो साल में समय समय पर विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें कम करने के जो निर्णय किए हैं उससे 90,000 करोड़ रुपये के राजस्व का त्याग करना पड़ा है। उन्होंने लिखा है कि अब केवल विलासिता की चीजों और कुछ अहितकर वस्तुओं पर ही जीएसटी की सबसे ऊंची 28 प्रतिशत की दर लागू है। 
PunjabKesari
पूर्व वित्त मंत्री ने लिखा कि शून्य और 5 प्रतिशत की दरें हमेशा रहेंगी। आगे राजस्व में सुधार हुआ तो इससे नीति नियंताओं को 12% और 18% की दरों को आपस में मिला कर एक करने का अवसर मिल सकता है। इस प्रकार जीएसटी दो दरों वाली प्रणाली बन जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के माल पर दरें एक झटके से कम नहीं की जा सकतीं क्यों कि इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि हो सकती है। यह काम तो राजस्व में वृद्धि के साथ धीरे धीरे ही किया जा कसता है। जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू हुआ था। पहले वित्त वर्ष के आठ महीनों (जुलाई-मार्च 2017-18) में जीएसटी की औसत प्राप्ति प्रति माह 89,700 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2018-19 में यह औसतन 10 प्रतिशत बढ़ कर 97,100 करोड़ रुपये मासिक पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद राजस्व का क्या होगा। 
PunjabKesari

जीएसटी में पहले पांच साल तक राज्यों को सालाना 14 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की गारंटी दी गयी है। इसमें कमी की भरपाई केंद्र की जिम्मेदारी है। इसके लिए जीएसटी में राजस्व क्षतिपूर्ति उपकर की व्यवस्था की गयी है। जेतली ने कहा कि जीएसटी के दूसरे वर्ष में ही 20 राज्यों में राजस्व वृद्धि 14 प्रतिशत से अधिक रही है। उनके लिए राजस्व क्षतिपूर्ति कोष की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने इस कथन को दोहराया है कि एक दर वाली जीएसटी व्यवस्था केवल बहुत सम्पन्न देश में ही संभव है जहां कोई गरीब नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे देश जहां बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हों उनमें कोई एक दर रखना अनुचित होगा। जीएसटी में केन्द्र और राज्यों में लगने वाले 17 करों को शामिल किया गया है। अप्रत्यक्ष कर की इस व्यवस्था को एक जुलाई 2017 को लागू किया गया है। इसमें फिलहाल चार दरें हैं -- 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं। सबसे ऊंची दर में शामिल वस्तुओं में वाहनों, लक्जरी सामानों और अहितकर वस्तुओं पर 28 प्रतिशत के ऊपर उपकर भी लगाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News