ITC का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 9% से अधिक बढ़कर 3,926 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड को वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में एकीकृत आधार पर 3,926.46 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। यह साल भर पहले की इसी तिमाही की तुलना में 9.28 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 3,592.80 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। 

हालांकि, आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 4.93 प्रतिशत कम होकर 12,560.64 करोड़ रुपए पर आ गया। साल भर पहले यह 13,212.19 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय भी साल भर पहले के 8,760.36 करोड़ रुपए से 3.14 प्रतिशत कम होकर 8,484.93 करोड़ रुपए रह गया। आलोच्य तिमाही के दौरान रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) की श्रेणी से प्राप्त राजस्व 4.18 प्रतिशत गिरकर साल भर पहले के 9,331.05 करोड़ रुपए की तुलना में 8,940.78 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान सिगरेट के कारोबार से प्राप्त राजस्व भी पिछले साल के 6,049.50 करोड़ रुपए की तुलना में 4.94 प्रतिशत गिरकर 5,750.44 करोड़ रुपए पर आ गया। 

एफएमसीजी (अन्य) कारोबार का राजस्व भी 2.77 प्रतिशत गिरकर 3,190.34 करोड़ रुपए पर आ गया। साल भर पहले की समान तिमाही में यह 3,281.55 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के एफएमसीजी (अन्य) कारोबार में अनाज, जलपान, भोजन, डेयरी व पेय सामग्रियों के पैकेट वाले उत्पाद, स्टेशनरी उत्पाद, व्यक्तिगत रखरखाव के उत्पाद आदि शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसका होटल कारोबार इस दौरान 6.68 प्रतिशत गिरकर 494.76 करोड़ रुपए पर आ गया। 

कृषि कारोबार से प्राप्त राजस्व 10.04 प्रतिशत गिरकर 1,899.01 करोड़ रुपए पर आ गया। इसी तरह पेपरबोर्ड, पेपर व पैकेजिंग श्रेणी का राजस्व 5.10 प्रतिशत कम होकर 1,458.87 करोड़ रुपए पर और अन्य श्रेणी का राजस्व 17.12 प्रतिशत बढ़कर 575.68 करोड़ रुप पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष के हिसाब से आईटीसी का शुद्ध लाभ 2019-20 में 2018-19 के 12,824.20 करोड़ रुपए से 21.52 प्रतिशत बढ़कर 15,584.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

इस दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व भी साल भर पहले के 49,862.11 करोड़ रुपए से 3.07 प्रतिशत बढ़कर 51,393.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने अलग से बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये एक रुपए अंकित मूल्य के साधारण शेयरों पर 10.15 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। शुक्रवार को बीएसई में आईटीसी का शेयर 3.54 प्रतिशत गिरकर 195.10 रुपए पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News