ऐसा होगा 10 रुपए का नया नोेट, RBI ने जारी किया 'फर्स्‍ट लुक'

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। नए नोट का 'फर्स्‍ट लुक' आरबीआई द्वारा जारी कर दिया गया है। यह नए नोट महात्मा गांधी सीरिज के ही होंगे व इन्हें चॉकलेट ब्राउन कलर के बेस में तैयार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आर.बी.आई. दस रुपए के 1 बिलियन नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है।10 रुपए के नए नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी।

बता दें कि आखिरी बार दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था। पिछले साल अगस्त महीने में आर.बी.आई. ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थी। सरकार ने साल 2016 में नवंबर महीने में 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोट बंद करने के ऐलान किया था। ये नोट पूरी भारतीय करेंसी के करीब 86 फीसदी थी। जिसकी बाद कैश की किल्लत हो गई। इस किल्लत को भरने के लिए आरबीआई ने  2000 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News