IT डिपार्टमेंट टेलीकॉम उपकरण का बिजनेस करने वाली कंपनी पर मारा छापा, लाखों रुपए नगद बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की है। सीबीडीटी ने कहा कि वह कर चोरी के लिए कंपनी द्वारा किए गए करोड़ों के कथित फर्जी दावों की जांच कर रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि एक विदेशी अनुषंगी कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय, विदेशी निदेशक के घर, कंपनी सचिव के घर, अकाउंट्स संबंधी व्यक्ति के घर और कैश हैंडलर के घर सहित कंपनी के पांच परिसरों पर सोमवार को तलाशी शुरू की गई। 

सीबीडीटी ने बताया कि छापेमारी के दौरान "गड़बड़ी बताने" वाले कुछ व्हाट्सएप चैट भी पाए गए। सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। उसने कहा, "अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगा है।" 

सीबीडीटी ने दावा किया, "परिसर से 62 लाख रुपए से अधिक की बेहिसाबी नकदी मिली है और तलाशी के दौरान तीन लॉकर भी मिले हैं, जिन पर रोक लगा दी गई है।" उसने कहा कि दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी और भारत में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के लिए इन उपकरणों की स्थापना और सर्विसिंग का काम करने वाली इस कंपनी के परिसरों में तलाशी अब भी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News