कोरोना काल में IT विभाग ने 20 लाख से अधिक लोगों को दिया 62,361 करोड़ रुपए का रिफंड

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने कोरोना काल में कुल 62,361 करोड़ रुपयों का रिफंड किया है। ये रिफंड 20 लाख से भी अधिक करदाताओं को दिया है। सरकार ने ये रिफंड इसलिए किया ताकि कोरोना महामारी के इस दौर में करदाताओं की मदद की जा सके। आयकर विभाग ने टैक्स रिफंड प्रति मिनट 76 केस के हिसाब से किया है। ये आंकड़ा 8 अप्रैल से 30 जून 2020 तक का है। 56 हफ्तों की इस अवधि में सीबीडीटी ने 20.44 लाख से भी अधिक मामलों में टैक्स रिफंड किया है।

आयकर विभाग ने कहा है कि वह ना सिर्फ टैक्सपेयर फ्रेंडली है, बल्कि कोरोना महामारी जैसे मुश्किल वक्त में वह करदाताओं को पैसे भी मुहैया कराता है। कुल टैक्स रिफंड में से 23,453.57 करोड़ रुपए 19,07,853 टैक्सपेयर्स को दिए हैं, जबकि 38,908.37 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स 1,36,744 मामलों में रिफंड किया गया है।

ये पैसे पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए और पैसे सीधे टैक्सपेयर्स के बैंक खातों में भेजे गए। कुछ साल पहले की तरह इस बार किसी को भी आयकर विभाग को रिफंड के लिए रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ी। सीबीडीटी ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स तुरंत ही ईमेल का जवाब दें, ताकि जिनका रिफंड नहीं मिल सका है, वह भी मिल जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News