स्वर्ण बांड के लिए 5,334 रुपए प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य तय

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 10:10 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक ने सावरेन स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया है। यह निर्गम तीन से सात अगस्त 2020 के बीच आएगा। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक 2020-21 की श्रृंखला-पांच की सावरेन स्वर्ण बांड योजना का निर्गम मूल्य 5,334 रुपए प्रति ग्राम होगा। इससे पिछली बार के स्वर्ण बांड निर्गम का मूल्य 4,852 रुपए प्रति 10 ग्राम था। यह निर्गम छह से 10 जुलाई के बीच आया था। 

बयान के अनुसार बांड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस प्रकार उनके लिए स्वर्ण बांड का मूल्य 5,284 रुपये प्रति ग्राम होगा। केंद्र सरकार ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह 20 सितंबर तक छह किस्तों में स्वर्ण बांड जारी करेगी। रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सावरेन स्वर्ण बांड जारी करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News