जनरल इंश्योरेंस के लिए जारी कर सकता है आई.पी.ओ.

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि वह अगले साल तक साधारण बीमा कारोबार के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने पर विचार कर सकता है । उसने वर्तमान वित्त वर्ष 2017-18 में ऐसे किसी कदम की संभावना से इनकार किया। एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस एसबीआई और इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) का संयुक्त उपक्रम है।एस.बी.आई .की उसमें 74 फीसद हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी आई.ए.जी. की है।  एस.बी.आई. के प्रबंध निदेशक (एसोसिएट्स एंड सब्सिडियरीज) दिनेश कुमार खारा ने कहा कि उसे 2016-17 में लाभ हुआ और हम आई.पी.ओ. जारी करने के लिए एक साल या उससे अधिक इंतजार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम जारी करेगा जबकि एस.बी.आई. और उसके विदेशी साझेदार कार्डिफ मिलकर कुछ महीने में 12 फीसद हिस्सेदारी बेचेंगे। एस.बी.आई. ने आठ फीसद और फ्रांस के कार्डिफ ने चार फीसद हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस के बारे में खारा ने कहा कि कंपनी छठवें साल 2016-17 में लाभ की स्थिति में रही और उसने 153 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में उसे 120 करोड़ का नुकसान हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News