IIP और CIP के आंकड़े से तय होगी शेयर बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 01:43 PM (IST)

मुम्बईः भू-राजनैतिक अनिश्चितताओं को देखते हुए निवेशकों की मुनाफावूसली से गत सप्ताह हल्की गिरावट में बंद होने वाले शेयर बाजार के अगले सप्ताह की चाल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सी.आई.पी.) के आंकड़े तय करेंगे। आलोच्य सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.23 अंक की मामूली गिरावट के साथ 31,262.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14.75 अंक फिसलकर ,668.25 अंक पर बंद हुआ।
PunjabKesari
समीक्षाधीन सप्ताह के पहले दिन सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच अच्छे मानसून के प्रति निवेशकों की मजबूत सकारात्मक धारणा होने से पूंजीगत वस्तु और सीडीजीएस समूह में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स नया कीर्तिमान बनाते हुए 36.20 अंक की बढ़त के साथ 31,309.4 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 21.60 अंकों के उछाल के साथ ,675.10 अंक के स्तर पर पहली बार पहुंचा।  मंगलवार को एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और नये शिखर पर पहुंचने के मद्देनजर हुयी मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 31,190.56 अंक पर और निफ्टी 38 अंक फिसलकर ,637.15 अंक पर बंद हुआ।
PunjabKesari
वहीं बुधवार को विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने और सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में 50 आधार अंकों यानी 0.5 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा के बाद हुई लिवाली से सैंसेक्स गिरावट से उबरता हुआ 80.72 अंक चढ़कर 31,271.28 अंक पर और निफ्टी 26.75 अंक उछलकर ,663.90 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को शेयर बाजार फिर गिरावट में बंद हुए। शुक्रवार को इंफोसिस, टी.सी.एस. और विप्रो जैसी सूचकांक आधारित भारी-भरकम कंपनियों में रही बिकवाली के बावजूद विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों तथा रिएल्टी और ऑटो समूह में हुई लिवाली से सैंसेक्स गिरावट से उबरते हुए 48.70 अंक की बढ़त के साथ 31,262.06 अंक पर और निफ्टी 21.00 अंक चढ़कर 9,668.25 अंक पर बंद होने में सफल रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News