वैश्विक रुख, विनिर्माण के आंकड़े और कोरोना वैक्सीन की खबर पर रहेगी निवेशकों की नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 12:59 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिवाल बने रहने और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीेजों से बनी सकारात्मकता के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने दो फीसदी से अधिक की साप्ताहिक बढ़त हासिल की। गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 929.83 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 45,079.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 289.60 अंक यानी 2.23 प्रतिशत उछलकर 13,258.55 अंक पर पहुंच गया। 

समीक्षाधीन अवधि में दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। निवेशकों ने पूरे सप्ताह के दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों में जमकर पैसा लगाया जिससे बीएसई का मिडकैप 474.37 अंक यानी 2.80 प्रतिशत बढ़कर 17,389.02 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 442.14 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,317.29 अंक पर पहुंच गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के नीतिगत दरों को स्थिर रखने की घोषणा का असर अगले सप्ताह भी बाजार पर रहेगा। इसके अलावा अगले ही सप्ताह विनिर्माण के आंकड़े भी जारी होने हैँ, जिस पर निवेशक नजर बनाए रखेंगे। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा वैश्विक रुख भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगे। बीते सप्ताह बाजार में चार दिन कारोबार हुआ। सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहा। शेष चार दिनों में दो दिन बाजार में रौनक रही जबकि दो दिन यह सपाट बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News