मुनाफावसूली से इक्विटी म्यूचुअल फंड में सितंबर में निवेश चार माह के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड में सितंबर में शुद्ध रूप से 6,489 करोड़ रुपए का निवेश आया। यह इसका चार महीने का निचला स्तर है। सरकार द्वारा कॉरपोरेट कर में भारी कटौती के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटा है। 

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में ओपन एंडेड इक्विटी योजनाओं में 6,609 करोड़ रुपए का निवेश् आया। वहीं क्लोज एंडेड योजनाओं से 120 करोड़ रुपए की निकासी हुई। इस तरह सितंबर में शुद्ध निवेश 6,489 करोड़ रुपए रहा। 

वहीं अगस्त में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं में 9,090 करोड़ रुपए का निवेश आया था। जुलाई में निवेश का प्रवाह 8,092 करोड़ रुपए रहा था। जून में यह 7,585 करोड़ रुपए और मई में 4,968 करोड़ रुपए रहा था। निवेश में गिरावट के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड की संपत्ति आधार बढ़कर 7.57 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह अगस्त में 7.16 लाख करोड़ रुपए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News