इंफोसिस की अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 02:28 PM (IST)

बेंगलुरूः देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की योजना अगले दो साल में 12,000 अमेरिकियों को नौकरी पर रखने की है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह बात कही। बयान के मुताबिक, ‘‘2017 में कंपनी ने अगले पांच साल के भीतर 25,000 अमेरिकियों को नौकरी देने की प्रतिबद्धता जताई थी। अभी तक कंपनी अमेरिका में 13,000 नौकरियों का सृजन कर चुकी है। बाकी 12,000 लोगों की नियुक्ति कंपनी 2022 तक करेगी।'' 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख के हवाले से बयान में कहा गया है कि पिछले तीन साल में कंपनी ने अमेरिका में रोजगार निर्माण पर जोर दिया है। 12,000 लोगों को रोजगार देने की इस नयी प्रतिबद्धता पर उन्हें काफी खुशी है। इंफोसिस ने कहा कि कंपनी अनुभवी प्रौद्योगिकी पेशेवरों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों, लिबरल आर्ट के कॉलेजों और सामुदायिक कॉलेजों से स्नातक होने वाले छात्रों को भी नौकरी देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News