सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन में 0.2 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के औद्योगिक उत्पादन में सितंबर माह के दौरान सकारात्मक रुख दिया दिया। खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से सितंबर महीने में औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक में 0.2 प्रतिशत वृद्धि रही।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ताजा आंकड़े के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 0.6 प्रतिशत की गिरावट रही। हालांकि, खनन और बिजली खंडों में उत्पादन में क्रमश: 1.4 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

आईआईपी के पिछले साल सितंबर के आंकड़े को यदि देखा जाये तो इसमें 4.6 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘लॉकडाउन’ से जुड़ी पाबंदियों में ढील के साथ आर्थिक गतिविधियों में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। इसके साथ आंकड़ा संग्रह की स्थिति भी बेहतर हुई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी आंकड़ों की तुलना महामारी वाले महीनों से करना उपयुक्त नहीं है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News