इंडसइंड बैंक का मुनाफा 20% बढ़ा, 936 करोड़ बढ़ी इनकम

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 936.2 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 750.6 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 20 फीसदी बढ़कर 1,895 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 1,578.4 करोड़ रुपये रही थी। इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.08 फीसदी से बढ़कर 1.16 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एनपीए 0.44 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी रहा है। रुपए में इंडसइंड बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1,345.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,499 करोड़ रुपए रहा है। तीसरी तिमाही में नेट एनपीए 536.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 592.2 करोड़ रुपए रहा है। इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 293.8 करोड़ रुपए से घटकर 236.2 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में प्रोविजनिंग 216.9 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News