इंडिगो, स्पाइसजेट अपनी उड़ानों का परिचालन 5 सितंबर से टर्मिनल 3 से भी करेगी

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्लीः हवाई अड्डा संचालक ‘डायल' ने सोमवार को कहा कि विमानन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी उड़ानों का परिचालन पांच सितंबर से यहां स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 (टी3) से भी करेंगी। इंडिगो और स्पाइसजेट अपने उड़ानों का संचालन अभी टर्मिनल 2 से किया करती हैं।
PunjabKesari
जीएमआर नीत दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडिगो अपने परिचालन के एक हिस्से को टी2 से टी3 में शिफ्ट करेगी, जबकि स्पाइसजेट अपनी सभी घरेलू उड़ानों को टी2 से टी3 में शिफ्ट करेगी।'' हवाईअड्डा संचालक ने कहा कि उसने हवाईअड्डा के तीनों टर्मिनल में और उसके आसपास इस सिलसिले में दो भाषाओं में संकेतक एवं सूचनाएं लगाई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News